Banda News: जनपद में चिन्हित किए गए 43 ब्लैक स्पॉट
बांदा। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। एडीएम उमाकांत त्रिपाठी ने परिवहन एवं यातायात विभाग को निर्देशित किया कि फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना कोई भी वाहन स्कूल बस संचालित नहीं हो। ब्लैक स्पॉट पर सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि 43 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। उनको गड्ढा मुक्त करा दिया जाएगा। एडीएम ने अन्य बिंदुओं पर भी संबंधित अफसरों को निर्देशित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
Banda News: जनपद में चिन्हित किए गए 43 ब्लैक स्पॉट #UpNews #BandaNews #Banda #SubahSamachar