UP: खून से सनी चादर... चारपाई पर नाबालिग लड़की की लाश, गर्दन पर चोट के निशान; दरिंदगी के बाद हत्या की आशंका
औरैया के बिधूना में रुरुगंज के एक गांव में घर में अकेली एक किशोरी का शव बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला। पास ही खून से सनी चादर भी पड़ी मिली। पुलिस को जांच में किशोरी की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। पिता के अनुसार, वह घर पहुंचे तो कुंडी अंदर से बंद थी। कोई उत्तर न आने पर एक युवक को पड़ोसी की दीवार फांदकर घर के अंदर भेजा गया तो वारदात की जानकारी हुई। वहीं, ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। कोतवाली के एक गांव निवासी किसान के एक बेटा व चार बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। पत्नी 10 दिन पहले ही दो बेटियों के साथ गौतमबुद्ध नगर में नौकरी करने वाले बेटे के पास गई थीं। घर पर 14 वर्षीय बेटी पिता के साथ थी। वह कक्षा आठ की छात्रा थी। किशोरी रक्षाबंधन पर शनिवार शाम घर से करीब 50 मीटर दूर ताऊ के घर में भाइयों को राखी बांधने गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब 10 बजे वह घर पहुंची और अंदर से कुंडी बंदकर सो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 08:48 IST
UP: खून से सनी चादर... चारपाई पर नाबालिग लड़की की लाश, गर्दन पर चोट के निशान; दरिंदगी के बाद हत्या की आशंका #CityStates #Kanpur #Auraiya #UttarPradesh #MurderInAuraiya #AuraiyaMurder #SubahSamachar