UP: एक करोड़ की रिश्वत... दवा व्यापारी ने टेबल पर इसलिए रखा नोटों से भरा बैग, तीन फर्म से करता दवा का कारोबार

आगरा में हे मां मेडिको का मोती कटरा स्थित गोदाम तीन मंजिल का है। इसमें दवाएं ठसाठस भरी हुई हैं। इतनी भारी मात्रा में दवाएं देख टीम भी दंग रह गई। इसका संचालक हिमांशु अग्रवाल कारोबार करने के लिए तीन फर्म का इस्तेमाल करता है। उसने परिजन के नाम से फर्म खोल रखी हैं। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि हे मां मेडिको का मोती कटरा पर गोदाम है। ये तीन मंजिला है और दवाओं से ठसाठस भरा हुआ है। इसमें कई तरह की दवाएं मिली हैं जिसकी जांच करने के लिए कई जिलों के अधिकारी लगे हुए हैं।इसके संचालक हिमांशु अग्रवाल से तीन फर्म से कारोबार की जानकारी मिली है। इसमें हे मां मेडिको प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मुबारक महल स्थित मेडिकल स्टोर और मोती कटरा स्थित ब्रांच है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एक करोड़ की रिश्वत... दवा व्यापारी ने टेबल पर इसलिए रखा नोटों से भरा बैग, तीन फर्म से करता दवा का कारोबार #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPolice #SubahSamachar