UP News: कांग्रेसी नेता के वसीयत को लेकर बखेड़ा...बेटे ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला
Azamgarh News: बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के आहोपट्टी गांव निवासी कांग्रेस नेता रामप्रताप यादव (73) का बुधवार की सुबह निधन हो गया। निधन के बाद उनके द्वारा की गई वसीयत को लेकर विवाद हो गया। उनके तीन पुत्रों में से एक पुत्र ने हत्या का आरोप लगाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे रामप्रताप यादव आहोपट्टी के निवासी थे। उनके तीन पुत्र राजेश यादव, रविंद्र यादव और संतोष यादव थे। उन्होंने अपने एक बेटे राजेश यादव के नाम अपनी सारी संपति वसीयत कर दी थी। इसकी जानकारी होने पर उनके अन्य दोनों बेटे एतराज करने लगे। इस बात को लेकर बुधवार की सुबह उनके निधन के बाद घर पर ही पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान अभी कोई बात बनी नहीं थी कि उनके पुत्र रविंद्र यादव ने राजेश यादव पर पिता की हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर ही गाली-गलौज शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विवाद को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और तीनों भाइयों को लेकर कोतवाली आई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि रामप्रताप यादव के निधन के बाद वसीयत को लेकर उनके तीनों बेटों में विवाद हो गया था। एक बेटे ने हत्या का आरोप लगाया तो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:25 IST
UP News: कांग्रेसी नेता के वसीयत को लेकर बखेड़ा...बेटे ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला #CityStates #Azamgarh #Varanasi #Congress #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar
