UP News : थम नहीं रहा रामचरित मानस पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद, स्वामी प्रसाद बोले-जहां भेदभाव वहां नहीं जाता
सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस को लेकर की गई टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि भाजपा ही नहीं बल्कि सपा के नेताओं के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद विवाद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने मौर्य के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वे अपने मतलब के लिए राम के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिस ग्रंथ पर टिप्पणी कर रहे हैं, कभी उस पर माला चढ़ाते थे। सुभासपा के अरुण राजभर ने ट्वीट किया कि स्वामी प्रसाद के बयान से अखिलेश यादव सहमत हैं, तभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। सपा के पूर्व सांसद और केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य का खुले तौर पर समर्थन किया। उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ बयान दिया। पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी स्वामी प्रसाद के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आपत्तिजनक पंक्तियों को बाहर निकालने की मांग करेंगे। पंडे, पुजारी कर रहे विरोध, उन्हें धंधा बंद होने का डर : मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी कर दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि सिर्फ जाति विशेष के लोग ही उनका विरोध कर रहे हैं। पंडे, पुजारियों को अपने धंधे पर खतरा दिखाई दे रहा है। उन्हें इस बात का आभास हो गया है कि मौैर्या के आह्वान पर यदि दलित, पिछड़े एक हो गए तो यह मंदिर आना बंद कर देंगे, जिससे उनका धंधा का चढ़ावा और पेट पूजा बंद हो जाएगी। उनका धंधा ठप हो जाएगा। वही पागलों की तरह भौंक रहे हैं। मौर्या दोपहर बाद एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने रायबरेली पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि शिवपाल सही कह रहे हैं। यह मेरा निजी बयान है। इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के मंत्री और विधायकों के विरोध पर उन्होंने कहा कि मैं किसी धर्म के आराध्य पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 12:59 IST
UP News : थम नहीं रहा रामचरित मानस पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद, स्वामी प्रसाद बोले-जहां भेदभाव वहां नहीं जाता #CityStates #Lucknow #SubahSamachar