UP News : बिजनौर के डीएफओ निलंबित, दुधवा के निदेशक का तबादला

शासन ने बिजनौर के डीएफओ अनिल कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। वहीं, दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक संजय पाठक को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर वन निगम के अपर प्रबंध निदेशक बी. प्रभाकर को भेजा गया है। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी, वन प्रभाग, बिजनौर अनिल कुमार पटेल को वहां हुए निर्माण संबंधी विवाद में निलंबित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक वहां के कमिश्नर की रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई की। वहीं, संजय पाठक को प्रशासनिक आधार पर हटाते हुए उन्हें वन निगम में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। हालांकि पाठक 1996 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और वन निगम में ही उनसे एक बैच सीनियर अधिकारी सुशांत शर्मा महाप्रबंधक, मेरठ के पद पर तैनात हैं। महाप्रबंधक का पद अपर प्रबंध निदेशक से जूनियर है। इसलिए सुशांत शर्मा का तबादला भी तय माना जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



UP News : बिजनौर के डीएफओ निलंबित, दुधवा के निदेशक का तबादला #CityStates #Lucknow #SubahSamachar