Farrukhabad News: फाइनल में एसएसबी ने लखनऊ की टीम को एक गोल से हराया

फर्रुखाबाद। राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में एसएसबी ने लखनऊ की टीम को एक गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। सीडीओ व पूर्व सांसद ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।राज्य स्तरीय नारी शक्ति हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच फतेहगढ़ स्थित स्व. ब्रहमदत्त स्टेडियम में रविवार को एसएसबी व लखनऊ टीम के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच में दूसरे क्वार्टर में एसएसबी ने एक गोल करके लखनऊ की टीम को पराजित कर दिया। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुनमोली ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह उर्फ मुन्नू बाबू ने वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी विजय शंकर दुबे, कलाम आजाद सिद्दीकी को रजत प्लेट देकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। फर्रुखाबाद हॉकी स्मारिका तृतीय का विमोचन किया गया। सीडीओ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गुब्बारे उड़ाए। एसएसबी टीम को विजेता टॉफी व 51 हजार रुपये, लखनऊ की टीम का उपविजेता की ट्रॉफी व 31 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया। फर्रुखाबाद हॉकी की ओर से जनपद के किसी खेल मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह यादव, सचिव सौरभ राठौर, उपाध्यक्ष अवनींद्र कुमार, हलीम कुरैशी, भूपेंद्र प्रताप सिंह, चमन टंडन, अफजाल खान, रिजवान अहमद ताज, नवाज सिद्दीकी, सिद्धार्थ, कुलदीप दुबे मौजूद रहे। मैच में अपायरिंग की भूमिका राजीव सक्सेना व नितिन सक्सेना ने निभाई। मैच का संचालन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अंजुम दुबे ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: फाइनल में एसएसबी ने लखनऊ की टीम को एक गोल से हराया #UpNews #FarrukhabadNews #Farrukabad #SubahSamachar