Farrukhabad News: मंगल दल के युवा बनेंगे स्पेशल पुलिस ऑफीसर

फर्रुखाबाद। गांव में खेल प्रतिभा निखारने के लिए बने मंगल दलों के युवा अब स्पेशल पुलिस अधिकारी बनाए जाएंगे। उन्हें पंचायत सहायक व रोजगार सेवक की नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए मंगल दल के सभी सदस्यों का डाटा ऑनलाइन फीड होगा। इससे युवाओं का विवरण शासन तक पहुंचेगा। जनपद की 594 ग्राम पंचायतों में 582 मंगल दल गठित हैं। इनमें 250 से अधिक महिला मंगल दल हैं। प्रत्येक मंगल में नौ सदस्य होते हैं। गांव में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। आउटडोर गेम में कबड्डी, बास्केट बाल, बैडमिंटन के लिए इन्हें शासन से प्रोत्साहन सामग्री भी मिलती है। अब इन मंगल दलों को रोजगार देने के लिए भी सरकार कदम बढ़ा रही है। महिला मंगल दल की सक्रिय सदस्य को स्पेशल पुलिस अधिकारी बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आदेश भेजा है। इसमें कहा कि पुलिस अधिनियम 1861 के प्रावधान के तहत स्थानीय आवश्यकता के अनुसार उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी के मजिस्ट्रेट के पास आवेदन किया जाएगा। इसी आधार पर नियुक्ति होगी। इसके अलावा मंगल दल के युवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक व रोजगार सेवक की नौकरी में भी प्राथमिकता दी जाएगी। पूरा विवरण किया जाएगा फीड महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों का गठन अब फाइलों तक ही सीमित नहीं रहेगा। मंगल दल के प्रत्येक सदस्य का पूरा विवरण ऑनलाइन किया जाएगा। फीडिंग में सदस्य का नाम, पिता का नाम, शिक्षा, आधार कार्ड नंबर, आयु, लंबाई और सीना के अलावा विशेष योग्यता भी भरी जाएगी। इसके बाद यह डाटा शासन को भेजा जाएगा। इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि मंगल दलों का पुनर्गठन किया जाएगा। इसमें फर्जीवाड़ा समाप्त होने के साथ वास्तविक प्रतिभाओं को सदस्य बनने का मौका मिलेगा। एसपी को भेजी जाएगी सूची जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मंगल दलों के सभी सदस्यों का डाटा फीड कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। डाटा फीड होने के बाद वह महिला मंगल दलों की सूची पुलिस अधीक्षक को भेजेंगे। स्पेशल पुलिस अधिकारी का चयन होने के बाद शासन से निर्धारित की जाने वाली धनराशि भी सीधे उनके खाते में ही भेजी जाएगी। गांव में होने वाली किसी भी घटना में स्पेशल पुलिस अधिकारी थाना पुलिस का सहयोग करेगा। रोजगार के अवसर मिलने से युवाओं का उत्साह भी बढ़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: मंगल दल के युवा बनेंगे स्पेशल पुलिस ऑफीसर #UpNews #FarrukhabadNews #Farrukhabad #SubahSamachar