UP News : 48 घंटे बाद खुद ही जारी हो जाएगा फिटनेस सर्टिफिकेट, कानपुर व आगरा से हो रही शुरुआत

यदि समय से परिवहन अधिकारी फिटनेस सर्टिफिकेट के आवेदन का निस्तारण नहीं करेंगे तो यह स्वत: ही 48 घंटे बाद स्वत: जारी हो जाएगा। फिलहाल कानपुर और आगरा में यह शुरुआत की जा रही है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को बैठक में इस बाबत निर्देश जारी किए। परिवहन कार्यालय के सभागार कक्ष में हुई बैठक में मंत्री ने स्वचालित प्रशिक्षण स्टेशनों की प्रक्रिया पर चर्चा की। डॉक्यूमेंट फिटनेस जारी करने संबंधी विषय पर कहा कि इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। कहा कि डॉक्यूमेंट फिटनेस जारी करने के लिए निरीक्षण एवं सर्टिफिकेशन एआरटीओ, आरआई द्वारा किया जाएगा पर इसमें देरी नहीं होगी। यदि 48 घंटे में इन अधिकारियों ने अपना काम नहीं किया तो इसके बाद डॉक्यूमेंट फिटनेस सर्टिफिकेट सिस्टम द्वारा स्वत: जनरेट हो जाएगा। यह व्यवस्था पहले चरण में कानपुर एवं आगरा सेंटर पर शुरू की जा रही है। इसी माह इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। यह पूरा काम पीपीपी मॉडल पर होगा। इसके अलावा प्रदेश के 58 जनपदों ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल भी जल्द शुरू करने को कहा गया। ट्रेनिंग सेंटरों पर जो भी प्रक्रिया हो उसका वीडियो अपलोड करने को कहा गया। सभी कामर्शियल वाहनों में वीएलटी डिवाइस लगाने पर भी काम शुरू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, एमडी परिवहन निगम संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 22:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News : 48 घंटे बाद खुद ही जारी हो जाएगा फिटनेस सर्टिफिकेट, कानपुर व आगरा से हो रही शुरुआत #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #FitnessCertificate #SubahSamachar