UP: मौनी अमावस्या पर संगम में श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश, करीब चार करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
माघ मेले के तीसरे और प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। सुरक्षा व्यवस्थाका व्यापक बंदोबस्त किया गया है। भोर में कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की उत्साह और आस्था में कोई कमी नहीं रही। रात 12 बजे के बाद से स्नान शुरू हो गया था। संगम के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं को स्नान करने की व्यवस्था की गई थी। गृह सचिव मोहित गुप्ता मेले की निगरानी करते देखे गए। इसके अलावा कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार समेत तमाम आला अधिकारी व्यवस्था में लगे रहे। स्नान करने वालों का आकड़ा पांच करोड़ के पार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 14:42 IST
UP: मौनी अमावस्या पर संगम में श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश, करीब चार करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी #CityStates #Prayagraj #MauniAmavasya2026 #SubahSamachar
