UP: इस जिले में एक पते पर दर्ज मिले 4,271 मतदाता, एक दिन पहले यहां दो मकान नंबरों पर मिले थे 428 वोटर; खुलासा
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान महोबा के कस्बा जैतपुर में मतदाता सूची में बड़ी गड़बडी सामने आई है। एक ही मकान नंबर पर 4,271 मतदाता दर्ज मिले हैं। मामला सामने आने के बाद बीएलओ की ओर से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जांच भी शुरू कर दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इस समय राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत जैतपुर में जब बीएलओ अभियान के दौरान डोर-टू-डोर पहुंचे तो वार्ड नंबर तीन से आठ तक एक ही मकान नंबर 803 में 4,271 मतदाता दर्ज पाए गए हैं। यह मतदाता क्रमांक 2,283 से 6,969 तक दर्ज हैं। तब बीएलओ रश्मि ने एसडीएम कुलपहाड़ को इसकी जानकारी दी। इससे पहले ग्राम पंचायत पनवाड़ी में एक मकान नंबर में 243 तो दूसरे मकान में 185 मतदाता दर्ज मिले थे। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 09:19 IST
UP: इस जिले में एक पते पर दर्ज मिले 4,271 मतदाता, एक दिन पहले यहां दो मकान नंबरों पर मिले थे 428 वोटर; खुलासा #CityStates #Kanpur #Mahoba #UttarPradesh #UpVoterList #SubahSamachar