UP: अंतिम संस्कार के ना थे पैसे, 3 दिन तक सड़ा शव, मदद न मिली तो ठेले पर लाश..; मुस्लिम भाइयों ने पेश की मिसाल

महराजगंज के नौतनवा के नगर के राजेंद्रनगर वार्ड में तीन दिन तक एक अधेड़ की लाश घर में इसलिए सड़ती रही कि उसके दो मासूम बच्चों के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे। तीन दिन तक वे पिता की सड़ती लाश के साथ रात-दिन गुजारते रहे। जब सबने मुंह फेर लिया और मदद की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं तो 14 और 10 साल के दोनों बेटों ने पिता की लाश को नदी में प्रवाहित करने का फैसला किया। रविवार दोपहर ठेले पर शव रखकर नदी की ओर ले जाते समय रास्ते में मिले पड़ोस के वार्ड के एक सभासद और एक सभासद प्रतिनिधि ने मदद का हाथ बढ़ाया और शव का अंतिम संस्कार कराया। राजेंद्र नगर वार्ड में रेलवे ढाला के पास लव कुमार पटवा (50) का घर है। उसके एक बेटी समेत तीन बच्चे हैं। बेटी अपनी दादी के साथ पड़ोस के वार्ड में रहती है, जबकि दोनों बेटे राजवीर (14) व देवराज (10) पिता के साथ रहते थे। राजवीर ने बताया कि मां की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 12:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अंतिम संस्कार के ना थे पैसे, 3 दिन तक सड़ा शव, मदद न मिली तो ठेले पर लाश..; मुस्लिम भाइयों ने पेश की मिसाल #CityStates #Gorakhpur #Maharajganj #UttarPradesh #SubahSamachar