UP News : पदोन्नत राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की प्रिंसिपल पद पर तैनाती अभी तक नहीं

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति पा चुके अधीनस्थ राजपत्रित शिक्षकों, प्रधानाचार्यों के लिए अब तैनाती का इंतजार लंबा हो रहा है। बीते मई-जून महीने में पदोन्नत शिक्षकों को साल बीतने के बाद भी तैनाती नहीं मिली। ऐसे में सेवानिवृत्ति की कगार पर पहुंच चुके शिक्षक खासतौर पर परेशान हैं। यह स्थिति तब है जबकि शासन इनकी तैनाती के आदेश दे चुका है। कुछ दिन तैनाती में और देरी हुई तो फिर परीक्षाओं का दबाव शुरू हो जाएगा और फिर पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी। पदोन्नति कर रहे शिक्षकों में 143 महिला और 239 पुरुष शिक्षक हैं। इनमें महिला संवर्ग के अंतर्गत 65 सहायक अध्यापक व 78 प्रवक्ता हैं जबकि पुरुष संवर्ग में 108 सहायक अध्यापक व 131 प्रवक्ता हैं। इनकी विभागीय प्रोन्नति पिछले वर्ष ही होनी थी, लेकिन विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक टलते-टलते मई 2022 में हो पाई। इसका रिजल्ट 21 जून को आने के बाद से शिक्षक अभ्यर्थी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। बीते नवंबर माह में इनकी तैनाती की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश हुआ था, लेकिन अभी तक प्रक्रिया परवान नहीं चढ़ी। शिक्षक समन्वय समिति की अध्यक्ष छाया शुक्ला व राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री रामेश्वर पांडेय का कहना है कि तैनाती न होने से शिक्षकों वेतन वृद्धि रुकी हुई है। इसके अलावा यह प्रोन्नति पिछले सत्र में ही दी जानी थी। समय से प्रक्रिया पूरी न होने के कारण 21 शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए और उन्हें पदलाभ नहीं मिला। अब उन्हें पेंशन में एक वृद्धि का इंतजार है। ज्यादा देरी हुई तो अगले मार्च महीने में कुछ और शिक्षक सेवानिवृत्त होने के साथ ही पद लाभ से वंचित हो जाएंगे। उधर, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) केके गुप्ता का कहना है कि हर जिले से मानव संपदा पोर्टल पर ब्योरा अपडेट कराया जा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो। इसके साथ ही तैनाती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News : पदोन्नत राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की प्रिंसिपल पद पर तैनाती अभी तक नहीं #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #PromotedGovernmentSecondaryTeachers #SubahSamachar