UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा... चार बार पलटने के बाद रेलिंग से टकराई कार; फट गए थे तीन टायर
पीलीभीत-बीसलपुर पर मार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात 10 बजे के बाद एक कार बेकाबू होकर पलट गई। भीषण सड़क हादसे में मोहल्ला छोटा खुदागंज थाना कोतवाली निवासी प्रेम कुमार (30) की मौत हो गई। कार सवार छह लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार सड़क पर तीन-चार बार पलटने के बाद करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी प्रेम कुमार की ससुराल बरखेड़ा थाना के गांव आमडार में है। भाई दूज पर प्रेम कुमार बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी प्रीति व दो वर्षीय बच्ची के साथ ससुराल आया था। बताया जा रहा है देर रात परिजनों ने नानकमत्ता घूमने का प्लान बनाया और कार से रवाना हो गए। कार में प्रेम कुमार के साथ परिवार व रिश्तेदारी के छह अन्य लोग मोहस्वरूप, सुरेश कुमार, सूरज, जितेंद्र, सोमपाल, दयाशंकर, निवासी आमडार भी साथ थे। पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर गांव जियोरहा कल्यायनपुर के बीच कार बेकाबू होकर पलटती हुई सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 07:16 IST
UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा... चार बार पलटने के बाद रेलिंग से टकराई कार; फट गए थे तीन टायर #CityStates #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #RoadAccident #UpAccident #SubahSamachar
