UP: '...हमें बचा लो, मरना नहीं चाहते, बहुत दर्द हो रहा है', मनीता और बेटी नित्या के मौत से पहले के आखिरी शब्द

सहारनपुर के गागलहेड़ी इलाके के बलियाखेड़ी गांव में मनीता (30), उसकी छह साल की बेटी नित्या और तीन साल के बेटे कार्तिक जाहरवीर महाड़ी स्थल के पास बेसुध हालत में मिले। उनके पास सल्फास की खाली शीशी पड़ी थी। अस्पताल ले जाने पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला ने बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी निगल लिया। ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की गई है। थाना जनकपुरी के गांव मोहद्दौनपुर निवासी मनीता की शादी साल 2018 में बलियाखेड़ी निवासी नीटू के साथ हुई थी। नीटू मजदूरी करता है। मनीता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: '...हमें बचा लो, मरना नहीं चाहते, बहुत दर्द हो रहा है', मनीता और बेटी नित्या के मौत से पहले के आखिरी शब्द #CityStates #Meerut #Saharanpur #UttarPradesh #SaharanpurSuicide #SuicideInSaharanpur #SubahSamachar