UP: नंगा कर कराते थे डांस... जबरन पिलाते थे बीयर, कारोबारियों ने तीन युवतियों के साथ पार कीं दरिंदगी की हदें!

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा में तीन युवतियों का यौन शोषण किया गया। आरोप कारोबारियों पर लगा है। तीन कारोबारियों पर नौकरी देने के बहाने उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। वहीं, मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। तीन युवतियों के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने अब तक न तो मेडिकल परीक्षण कराया न बयान दर्ज कराए हैं। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण बुधवार को कराया जाएगा। साथ ही मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। सवाल यह है कि जब पहले ही दिन युवतियों ने पेन ड्राइव में सबूत सौंप दिए थे, तो पुलिस कार्रवाई में इतनी देरी क्यों कर रही है जानकारी के अनुसार, तीन युवतियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर शहर के तीन कारोबारियों पर कोतवाली थाने में 22 मार्च को यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी दिन पुलिस को सबूतों की पेन ड्राइव भी दी थी। पुलिस दो दिन तक मामले को दबाए रही। रिपोर्ट दर्ज करने के तीसरे दिन भी युवतियों का मेडिकल नहीं कराया। पीड़िताओं में एक अनुसूचित जाति की है तो दो मुस्लिम समुदाय की हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 07:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नंगा कर कराते थे डांस... जबरन पिलाते थे बीयर, कारोबारियों ने तीन युवतियों के साथ पार कीं दरिंदगी की हदें! #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #UpPolice #SubahSamachar