UP: अयोध्या पहुंची निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार रथयात्रा, 2027 के चुनाव की तैयारी में जुटे संजय निषाद

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद संवैधानिक अधिकार रथयात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे। इसयात्रा के साथ 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी भी संजय निषाद ने शुरू कर दी है। सर्किट हाउस से निकली संवैधानिक अधिकार यात्रा में संजय निषाद बुलेट चलाते नजर आए लेकिन यातायात नियमों का उल्लंघन भी किया। बुलेट चलाते समय संजय निषाद ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अयोध्या पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा कि संवैधानिक अधिकार यात्रा को लेकर निषाद समुदाय के मतदाताओं को एकजुट करने निकला हूं। उनको जगाने निकला हूं। पिछली सरकारों में निषाद समुदाय के अधिकारों को संविधान में छीना गया है। संविधान में लिखा है मछुआरा सात नाम से, दलित, धोबी, निषाद मछुआरा समुदाय के बच्चे स्कूल जाएंगे। सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे और सरकारी नौकरी पाएंगे। भाजपा की सरकार में इनकी बहन, बेटी की इज्जत सुरक्षित है जो इनको अपमानित करेगा वो जेल जाएगालेकिन इनको 1994 में तब की सरकार के बेईमानों ने ओबीसी में डाल दिया था। अब केवट, मल्लाह पिछड़ी, खाएंगे खिचड़ी। फिर हम लोगों ने आंदोलन किया रेल रोका, सड़क रोका फिर राज्यपाल ने 31 दिसंबर 2016 को एक अधिसूचना जारी की कि केवट मल्लाह अब नहीं यह पिछड़ी नहीं खाएंगे खिचड़ी। हम अनुसूचित जाति में शामिल हुए।हमे संविधान में हक मिला है जिनको अधिकार लेना है वह सामने आ जाएं क्योंकि जब तक बच्चा रोता नहीं है, मां भी दूध नहीं पिलाती। जिस तरह से अपर कास्ट ने आवाज उठाई और 10 प्रतिशतआरक्षण ले लिया। महिलाओं ने 33 प्रतिशतआरक्षण ले लिया तो अब निषाद भी इकट्ठे हो रहे हैं। अपने झंडे के नीचे आ जाओ, संजय निषाद ने मुहावरे के रूप में कहा कि जिस तरह से दलित भाइयों ने अपना उठाया झंडा और नहीं बन रहे अंधा, सबको उठा रहे डंडा, जो उठाएगा पखाना वह चला जाएगा जेल खाना, अब नहीं उठा रहे सिर पर टोकरी मिल रही सरकारी नौकरी, यही समझाने आया हूं छोड़ दो बेईमानों का झंडा और उठा लो अपना झंडा। मत बनो अंधा, बंद करो उनका धंधा, मत खाओ डंडा, पीठ पर मत उठाओ टोकरी ले लो सरकारी नौकरी। संजय निषाद ने बताया कि संवैधानिक अधिकार यात्रा सहारनपुर से सोनभद्र जाएगी। 55 जिलों की यात्रा पूरी हो चुकी है। इस बीच 200 निषाद बाहुल्य इलाके ऐसे हैं, जहां पर 40 हजार से एक लाख तक निषादों का वोट है। जिस तरह से वोट को इकट्ठा करके दलित भाइयों ने संविधान में अपना हिस्सा ले लिया, वोट इकट्ठा करके यादव भाइयों ने ले लिया, उसी तरह से मछुआरों को एकत्र करने आया हूं। निषाद भाई भी अपना अधिकार लेंगे। विभीषण से लोग सावधान रहें, इनका नाम ओबीसी में डलवा दिया खुद मलाई खा रहे हैं, इसलिए विभीषण से सावधान हो जाओ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अयोध्या पहुंची निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार रथयात्रा, 2027 के चुनाव की तैयारी में जुटे संजय निषाद #CityStates #Lucknow #Ayodhya #AyodhyaNews #UpNews #SubahSamachar