UP : अब आईजीपी में ही हो सकेगी बिटिया की शादी, 41 परिवारों में लौटीं खुशियां; इस वजह से निरस्त बुकिंग बहाल

शासन के एक फैसले से शहर के 41 परिवारों पर छाए शादी की तैयारी के संकट के बादल आखिरकार छंट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को एलडीए ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में 21 से 30 नवंबर के बीच होने वाली सभी निरस्त शादी बुकिंग को बहाल कर दिया। अमर उजाला में लगातार प्रकाशित खबरों के बाद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एलडीए उपाध्यक्ष को तत्काल सभी रद्द बुकिंग बहाल करने का निर्देश दिया। हालांकि, इस बीच एलडीए की नासमझी से परेशानी झेलने के बाद कई परिवारों ने दूसरी जगह महंगे दामों पर बुकिंग करा ली है। इन्वेस्ट यूपी की ओर से 3 नवंबर को एलडीए को पत्र भेजकर 21 से 30 नवंबर तक आईजीपी परिसर को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए आरक्षित करने को कहा गया था। 24-25 नवंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना थी। पत्र के आधार पर एलडीए ने आईजीपी की सभी 41 शादी समारोहों की बुकिंग रद्द करते हुए परिसर को 10 दिन के लिए इन्वेस्ट यूपी के नाम पर बुक कर दिया था। इस फैसले से शादी वाले परिवारों और टेंट कारोबारियों में हड़कंप मच गया था। 5 नवंबर को खबर प्रकाशित होने के बाद 7 नवंबर को पीड़ित परिवारों और कारोबारियों ने सीएम से हस्तक्षेप की मांग की। शुक्रवार को सीएम के निर्देश पर इन्वेस्ट यूपी ने नया पत्र जारी करते हुए कहा कि अब उन्हें आईजीपी की जरूरत नहीं है। इसके बाद एलडीए ने सभी निरस्त बुकिंग तत्काल बहाल कर दी। परिवारों को भेजी जा रही सूचना एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आईजीपी की सभी पूर्व में रद्द बुकिंग बहाल कर दी गई है। लोग अपनी निर्धारित तारीखों पर शादी समारोह आयोजित कर सकेंगे। जिन लोगों ने बुकिंग कैंसिल कराई थी, उन्हें उसी तारीख पर फिर से हॉल और लॉन का विकल्प दिया जा रहा है। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। अफसरों की नासमझी से लोगों को नुकसान एलडीए के अचानक फैसले से जहां परिवारों को परेशानी हुई, वहीं प्राधिकरण को भी राजस्व नुकसान उठाना पड़ा। कई परिवारों ने जल्दबाजी में अन्य स्थानों पर महंगी बुकिंग करा ली, जबकि 30 से अधिक परिवार नई जगह तलाशते रहे। गोमतीनगर के विरामखंड निवासी एमपी गौतम ने बताया कि चार नवंबर को एलडीए से फोन आने पर उन्होंने दूसरी जगह बुकिंग करा ली थी। अब एलडीए ने फिर फोन कर बताया कि बुकिंग बहाल हो गई है। परेशानी तो झेलनी पड़ी ही, सरकार को भी नुकसान हुआ। गोमतीनगर के ही एक सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी ने बताया कि आईजीपी की बुकिंग रद्द होने पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों के ठहरने वाले होटल में ही बुकिंग करा ली थी, लेकिन इसके बदले आईजीपी से अधिक रकम चुकानी पड़ी। इंदिरानगर निवासी नीरज सिंह ने बताया कि उन्होंने 25 नवंबर की बुकिंग रद्द होने के बाद दूसरी जगह एक लाख रुपये एडवांस देकर बुकिंग कराई थी। अब एलडीए ने बहाली की सूचना दी है, उम्मीद है कि दूसरी जगह का एडवांस वापस हो जाएगा। टेंट कारोबारियों में खुशी की लहर, सीएम का जताया आभार आईजीपी की शादी बुकिंग बहाल होने से टेंट कारोबारियों में भी खुशी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यापारी नेता विजय कुमार के यहां पहुंचकर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि सीएम योगी ने कारोबारियों की परेशानी पर त्वरित संज्ञान लेकर राहत दी, इसके लिए पूरा एसोसिएशन आभारी है। इस दौरान ऋतिक जायसवाल, मोहम्मद इमरान, अशोक गुरनानी, मनोज और अभिनव शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : अब आईजीपी में ही हो सकेगी बिटिया की शादी, 41 परिवारों में लौटीं खुशियां; इस वजह से निरस्त बुकिंग बहाल #CityStates #Lucknow #UpNewsInHindi #SubahSamachar