यूपी: रामनवमी पर मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ आज से, सीएम करेंगे पाटेश्वरी देवी के मंदिर में पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अष्टमी व रामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठों व मंदिरों में रामचरितमानस का अखंड पाठ 5 व 6 अप्रैल को कराया जाएगा। यह पाठ चयनित भजन मंडलियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए इन्हें 5000 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा। संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस बार विशेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे। सभी जिलों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए गए हैं। 5 अप्रैल दोपहर से शुरू अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होगी। उन्होंने बताया कि अष्टमी (5 अप्रैल) और श्रीराम नवमी (6 अप्रैल) को प्रदेश के प्रमुख राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों और शक्तिपीठों में विशेष अनुष्ठान होंगे। जिलों में स्थानीय भजन मंडलियों और लोक कलाकारों की प्रस्तुति के लिए समितियों का गठन किया गया है। मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त 5000 रुपये की राशि आवंटित की जाएगी। संस्कृति विभाग की ई-डायरेक्टरी से कलाकारों का चयन किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 07:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: रामनवमी पर मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ आज से, सीएम करेंगे पाटेश्वरी देवी के मंदिर में पूजन #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Balrampur #RamNavamiInUp #RecitationOfRamcharitManas #CmYogiAdityanath #SubahSamachar