यूपी: बिहार चुनाव में एनडीए से बाहर निकले ओपी राजभर, कहा- हम अमित शाह से मिले, पर हमें एक सीट न दी गई
आखिरकार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीति एनडीए से किनारा कर लिया है। यूपी सरकार में शामिल होने के बाद भी बिहार के चुनाव में सुभासपा ने बुधवार को पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों पर अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है और बृहस्पतिवार को दूसरी सूची भी जारी करने की तैयारी है। बता दें कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बीते दो साल से बिहार चुनाव की तैयारी कर रहे थे और लगातार रैली और जनसभा भी कर रहे थे। इसी आधार पर उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बिहार में एक दर्जन से अधिक सीटों पर दावेदारी भी कर रखा था। लेकिन भाजपा ने हाल में ही बिहार चुनाव के लिए सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा किया है, इसमें सिर्फ बिहार की स्थानीय दलों को ही हिस्सेदारी दी गई है। वहीं, सुभासपा को एक भी सीट नहीं दिया गया है। काफी इंतजार के बाद राजभर ने बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़ते हुए अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी कड़ी में सुभासपा अध्यक्ष ने 47 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर गठबंधन में किनारा कर लिया है। पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि हमने तो पूरी कोशिश थी, लेकिन हमारी मांग पर किसी ने गौर नहीं किया। अंततः हमें अकेले दम पर चुनाव लड़ने के फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र से आकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है तो हम क्यों नहीं लड़ सकते। ओमप्रकाश ने कहा कि हमने बहुत समय तक प्रतीक्षा किया, लेकिन भाजपा की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया तब हमने प्रत्याशी उतारा है। उन्होंने कहा है कि हमने 153 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। हर सीटों पर हमारे समर्थक मतदाताओं की भारी संख्या है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:33 IST
यूपी: बिहार चुनाव में एनडीए से बाहर निकले ओपी राजभर, कहा- हम अमित शाह से मिले, पर हमें एक सीट न दी गई #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #OpRajbhar #OpRajbharExitsNda #BiharElections #BjpInBiharElections #SubahSamachar