UP: मोहम्मद शमी के गांव में पैक्सफेड बनाएगा खेल मैदान.. पांच करोड़ आएगी लागत, विभाग ने तैयार करवाया नक्शा
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनाए जाने की कवायद चल रही है। शासन ने स्टेडियम निर्माण के लिए संस्था भी नामित कर दी है। हालांकि, युवा कल्याण विभाग अभी भी जमीन के हस्तांतरित होने का इंतजार कर रहा है। स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैक्सफेड) को दी गई है। राजस्व विभाग की ओर से जमीन हस्तांतरण को हरी झंडी मिलने के बाद ही स्टेडियम निर्माण शुरू किया जा सकेगा। विश्वकप 2023 में मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद अमरोहा जिला प्रशासन ने उनके गांव में ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम बनाए जाने की घोषणा की थी। गांव में 1.092 हेक्टेयर जमीन का चिह्नीकरण भी कर लिया गया। उक्त जमीन राजस्व अभिलेखों में श्रेणी चार क के सीलिंग भूमि और बंजर के रूप में दर्ज है। जिसको राजस्व विभाग से युवा कल्याण विभाग में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसको लेकर शासन से पत्राचार भी किया गया। अब शासन ने स्टेडियम के निर्माण के लिए पैक्सफेड को जिम्मेदारी दी है। हालांकि, युवा कल्याण विभाग अभी भी जमीन को विभाग में हस्तांतरित होने का इंतजार कर रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि शासन से विभाग को स्टेडियम निर्माण के लिए बजट मिल चुका है। जमीन की हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:14 IST
UP: मोहम्मद शमी के गांव में पैक्सफेड बनाएगा खेल मैदान.. पांच करोड़ आएगी लागत, विभाग ने तैयार करवाया नक्शा #CityStates #Amroha #Moradabad #UttarPradesh #MohammedShami #CricketerShami #Pacfed #AmrohaPlayground #CricketerShamiVillage #AmrohaMohammedShami #ShamiAmroha #SubahSamachar