UP PET Result OUT: यूपी पीईटी का संशोधित रिजल्ट जारी, पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में रहे अनुपस्थित

UP PET Revised Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी पीईटी 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। यह सुविधा आयोग के अधिकृत मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है। परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को पूरे राज्य में कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पीईटी परीक्षा कुल 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर कराई गई। इस परीक्षा के लिए 25,31,996 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से 19,43,171 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे। कुल 5,88,825 उम्मीदवार परीक्षा में नहीं आए। आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होने की तारीख से 3 साल तक मान्य रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP PET Result OUT: यूपी पीईटी का संशोधित रिजल्ट जारी, पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में रहे अनुपस्थित #GovernmentJobs #National #UpPetRevisedResultOut #SubahSamachar