यूपी: शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या को 10 लाख के निजी मुचलके का नोटिस, आज कोर्ट में पेश होने के आदेश
प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा नेता सुमैय्या राना को अब पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते 10 लाख रुपये के निजी मुचलके का नोटिस भेजा है। उनको सोमवार एसीपी कैसरबाग कोर्ट में पेश होने का आदेश भी है। कैसरबाग के एफआई अपार्टमेंट में सुमैय्या राना का फ्लैट है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात अचानक कैसरबाग पुलिस फ्लैट पर पहुंची और हाउस अरेस्ट कर लिया। शुक्रवार को उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। शनिवार शाम तक हाउस अरेस्ट रखा। इसके बाद शनिवार देर रात पुलिस एक नोटिस लेकर पहुंची। उन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया। इसके बाद कैसरबाग पुलिस ने उनको व्हाट्सएप पर पाबंद किए जाने का नोटिस भेजा। नोटिस में 10 लाख रुपये के निजी मुचलके का जिक्र था। सोमवार को एसीपी कैसरबाग कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि नोटिस का कोर्ट में चुनौती देंगी। उनकी तरह ही सामाजिक कार्यकर्ता उजमा परवीन और सपा के छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र यादव को भी पुलिस ने पाबंद किए जाने का नोटिस भेजा है। Waqf law: वापस नहीं ली जाएंगी वक्फ संपत्तियां, निजी भूमि पर कब्जा भी नहीं; जानें वक्फ के नए कानून में क्या है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 08:31 IST
यूपी: शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या को 10 लाख के निजी मुचलके का नोटिस, आज कोर्ट में पेश होने के आदेश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MunawwarRanaDaughter #SumaiyyaRana #SumaiyyaRanaIssuedNotice #SubahSamachar