UP: 'मेरा दिमाग कुंद हो गया, मुझे माफ करना...', सुसाइड नोट में ये बातें लिख यूपी पुलिस के सिपाही ने दी जान

रामपुर जिले के गंज थाने में तैनात अमरोहा के डिडौली थाना इलाके के जोया के रहने वाले हेड मोहर्रिर मोहम्मद उमर (36) ने गुरुवार को खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना परिसर में ही बने कमरे में वह मृत पाए गए। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। उनके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने खुद को डिप्रेशन का शिकार बताया। पुलिस ने आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। मोहम्मद उमर गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात थे। करीब 11 बजे वह थाने में ही स्थित अपने कमरे पर चले गए। इस बीच थाना प्रभारी ने उनको बुलाने के लिए पुलिसकर्मियों को भेजा तो वह दफ्तर में नहीं थे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को उनके सरकारी आवास पर भेजा गया। न खुलने पर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो वह बैड पर लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। वह वर्दी में ही थे। उनकी कनपटी से खून निकल रहा था। यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी सकते में आ गए। आनन-फानन मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना पाकर वह भी हेड मोहर्रिर के सरकारी आवास पर पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'मेरा दिमाग कुंद हो गया, मुझे माफ करना...', सुसाइड नोट में ये बातें लिख यूपी पुलिस के सिपाही ने दी जान #CityStates #Moradabad #Rampur #Amroha #UttarPradesh #MoradabadSuicide #MoradabadPolice #UpPoliceConstable #SubahSamachar