यूपी पुलिस के सिपाही ने दी जान: इसलिए परेशान थे मोहम्मद उमर, बड़े भाई ने बताई चौंकाने वाली वजह

रामपुर जिले के गंज थाने में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही ने खुदकुशी कर ली। अमरोहा के डिडौली थाना इलाके के जोया के रहने वाले हेड मोहर्रिर मोहम्मद उमर (36) ने गुरुवार को खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। थाना परिसर में ही बने कमरे में वह मृत पाए गए। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। उनके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने खुद को डिप्रेशन का शिकार बताया। पुलिस ने आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। भाई बोले, वर्कलोड ज्यादा रहता था, इसलिए परेशान थे उमर मृतक के बड़े भाई जोया निवासी असलम सैफी के अनुसार उन्होंने कुछ दिन पहले ही 15 दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन तीन दिन की ही छुट्टी मिली थी। कहा- विभाग से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उनका भाई बहुत ज्यादा काम के बोझ के तले दबा था। उन्होंने बताया कि भाई बहुत ज्यादा काम का लोड लेते थे और वर्कलोड के कारण ही उन्होंने यह कदम उठाया होगा। एक माह में तीन पुलिसकर्मी कर चुके आत्महत्या जिले में एक माह में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले थाना टांडा में तैनात सिपाही ने खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की थी। उससे पहले थाना स्वार में सब इंस्पेक्टर ने थाना परिसर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 15:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी पुलिस के सिपाही ने दी जान: इसलिए परेशान थे मोहम्मद उमर, बड़े भाई ने बताई चौंकाने वाली वजह #CityStates #Moradabad #Amroha #Rampur #UttarPradesh #MoradabadSuicide #MoradabadPolice #UpPoliceConstable #SubahSamachar