UP: दोस्त के लिए चोरी कर ली दरोगा की पिस्टल, पुलिस को भनक तक न लगी...फिर आठ हजार में बेची; रसोइया निकला चोर

आगरा के थाना बाह की बटेश्वर चाैकी प्रभारी की पिस्टल गायब होने के मामले का शुक्रवार को खुलासा हो गया। थाने के मालखाने से नहीं, बल्कि पिस्टल बटेश्वर चाैकी से चोरी हुई थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चाैकी पर खाना बनाने आने वाला युवक शामिल है। उसने दोस्त की मांग पर पिस्टल चोरी की थी। उधर, चाैकी प्रभारी ने मालखाने में पिस्टल जमा करने का दावा किया था, जिससे अब भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 08:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दोस्त के लिए चोरी कर ली दरोगा की पिस्टल, पुलिस को भनक तक न लगी...फिर आठ हजार में बेची; रसोइया निकला चोर #CityStates #Agra #UttarPradesh #UpPoliceDaroga #Daroga #DarogaKiPistol #UpPoliceKiPistol #AgraNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar