UP Encounter: बिहार गैंग के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, एक पर नौ और दूसरे पर दर्ज हैं 19 मुकदमे
आजमगढ़ जिले में चोरी, छिनैती और लूट की घटनाओं में सक्रिय बिहार गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार की देर रात में दो कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। क्या है पूरा मामला पुलिस के अनुसार कंधरापुर थानाध्यक्ष अनुराग कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी किशुनदासपुर से सेहदा की ओर अवैध असलहे के साथ जा रहे हैं। पुलिस ने भोर्रा-मकबूलपुर अंडरपास पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल फिसलकर सर्विस लेन पर गिर गई। इसके बाद दोनों ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 10:06 IST
UP Encounter: बिहार गैंग के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, एक पर नौ और दूसरे पर दर्ज हैं 19 मुकदमे #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #CrimeNews #UpNews #SubahSamachar
