बरेली में स्मार्ट पुलिसिंग: एडीजी ने बनाया AI पीआरओ जारविस, लोगों को यातायात नियमों के प्रति करेगा जागरूक

'मैं एडीजी का एआई पीआरओ सब इंस्पेक्टर जारविस बोल रहा हूं। हादसों और चालान से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं।' बरेली में स्मार्ट सिटी के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जल्द ही आपको यह आवाज सुनाई देगी। स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए एडीजी रमित शर्मा ने खुद ही एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पीआरओ (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) बनाया है। उसे सब इंस्पेक्टर की रैंक के साथ ही जारविस नाम दिया गया है। पुलिस विभाग प्रदेश में यह काम पहली बार करने का दावा कर रहा है। वह स्मार्ट सिटी के कैमरों के जरिये जुड़कर लोगों को वीडियो और ऑडियो मेसेज भेजेगा। एडीजी ने सोमवार को विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर यह जानकारी साझा की है। लोग इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए 33 सेकंड के वीडियो में जारविस खुद अपना परिचय दे रहा है। शुरू किया काम, सूचना विकार की दी जानकारी जारविस ने पहली पोस्ट डालकर अपने काम की शुरुआत कर दी है। उसने 33 सेकंड के वीडियो में बताया है कि हाल ही में एडीजी जोन की ओर से इन्फॉर्मेशन डिसऑर्डर (सूचना विकार) पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। इससे संबंधित लिंक वीडियो के साथ नीचे दिए गए हैं। आठ लिंक में संबंधित विषय के बारे में काफी रोचक जानकारी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2025, 08:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में स्मार्ट पुलिसिंग: एडीजी ने बनाया AI पीआरओ जारविस, लोगों को यातायात नियमों के प्रति करेगा जागरूक #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #UpPolice #ArtificialIntelligence #AdgBareilly #SubahSamachar