UP: देश भर में यूपी पुलिस का रिस्पांस टाइम सबसे अच्छा, DGP फैंटम दस्ते को दी 50 बाइक की सौगात

UP Police: किसी भी तरह की सूचना मिलने पर मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस सबसे तेजी से पहुंचती है। पांच महीने में देश भर में उत्तर प्रदेश पुलिस का रिस्पांस टाइम सबसे अच्छा है। यह बातें डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस लाइंस में पत्रकारों ने कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को काशी पहुंचे। पुलिस लाइंस में डीजीपी ने फैंटम दस्ते की 50 मोटरसाइकिल को हरी झंडी देख कर रवाना किया। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से पुलिस लाइंस में संचालित कैंटीन का उद्घाटन किया। खजुरी की 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पर डीजीपी ने कहा कि अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है। महिलाओं से संबंधित अपराध में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले कई वर्षों से नंबर एक है। डीजीपी ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों में पुलिस के बजट में तिगुने की वृद्धि की गई है। इंफ्रॉस्ट्रक्चर को लगातार बेहतर किया जा रहा है। यदि आप छोटे जिलों में जाएंगे तो जो सबसे ऊंची बिल्डिंग देखेंगे, वह पुलिस के जवानों की बैरक होगी या फिर फैमिली क्वार्टर होगा। पुलिस से संबंधित व्यवस्थाएं लगातार बेहतर की जा रही हैं, ताकि जवानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस चनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह के साथ ही अफसर मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: देश भर में यूपी पुलिस का रिस्पांस टाइम सबसे अच्छा, DGP फैंटम दस्ते को दी 50 बाइक की सौगात #CityStates #Varanasi #DgpPrashantKumar #UpPolice #FantomBikes #PmModi #SubahSamachar