UP: सिपाही ने फंदा लगाकर दी जान, एंबुलेंस के आगे लेट गई पत्नी...जेठों पर लगाया गंभीर आरोप
मथुरा के सदर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद की बलदेवपुरम कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात सिपाही राजवीर सिंह (43) ने फंदा लगाकर जान दे दी। यह आगरा में डायल 112 में तैनात थे। आत्महत्या करने की वजह जानने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। बुलंदशहर के थाना बीवी नगर स्थित जाटवान मोहल्ला निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह बलदेवपुरम काॅलोनी में किराए पर रहते थे। उनकी पत्नी रत्ना देवी की मां का 18 मार्च को अलीगढ़ में देहांत हो गया। इससे पत्नी, बेटी दौरवी और बेटा शिवांश मायके अलीगढ़ गए थे। बृहस्पतिवार को भाई आगरा में ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथियों ने मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:55 IST
UP: सिपाही ने फंदा लगाकर दी जान, एंबुलेंस के आगे लेट गई पत्नी...जेठों पर लगाया गंभीर आरोप #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #UpPolice #Suicide #MathuraNews #MathuraLatestNews #MathuraTodayNews #MathuraViralNews #MathuraNewsUpdate #MathuraPolice #मथुरा #SubahSamachar