यूपी: गरीब बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना होगा पूरा, दो निजी विवि को हरी झंडी; पढ़िए कैबिनेट के बड़े फैसले

प्रदेश के गरीब-मेधावी छात्रों का विदेश में पढ़ाई का सपना भी पूरा होगा। उच्च शिक्षा विभाग यूके के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री (पीजी) करने के लिए छात्रवृत्ति देगा। इसके लिए बृस्पतिवार को कैबिनेट ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई- चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना को हरी झंडी दे दी है। इसे वर्तमान सत्र से ही लागू किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योजना के तहत हर साल पांच गरीब व प्रतिभावान छात्रों को एक विषय में मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना प्रदेश सरकार व द फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) के साथ किए गए एमओयू के तहत चलाई जाएगी। इसके तहत प्रति छात्र 23 लाख रुपये की सहायता राज्य सरकार देगी। बाकी का खर्च एफसीडीओ वहन करेगा। मंत्री ने बताया कि योजना में छात्र-छात्राओं के शिक्षण शुल्क के साथ, परीक्षा व शोध शुल्क, एक छात्र के रहने के लिए खर्च, एक बार आने-जाने का हवाई जहाज का किराया भी इस छात्रवृत्ति में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ देने के लिए छात्रों से आवेदन लिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग और एफसीडीओ आवेदन पत्रों के आधार पर गरीब व मेधावी छात्रों का इसके लिए चयन करेगी। उन्होंने बताया कि यह योजना शैक्षिक सत्र 2025-26 से शुरू होगी और तीन शैक्षिक सत्रों 2028-29 तक चलेगी। 30 मार्च 2028 के बाद इसके संचालन के लिए एमओयू का नवीनीकरण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह योजना गरीब व मेधावी छात्रों के लिए उनका सपना पूरा करने वाली होगी। क्योंकि काफी मेधावी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से भी विदेश में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। अब उन्हें इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: गरीब बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना होगा पूरा, दो निजी विवि को हरी झंडी; पढ़िए कैबिनेट के बड़े फैसले #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpCabinetMeeting #MajorDecisionsOfUpCabinet #ScholarshipsToPoorChildren #NewUniversitiesInUp #SubahSamachar