UP: मेरठ के नए शहर काजी होंगे प्रोफेसर सालेकिन सिद्दीकी, जैनुस साजिद्दीन के बेटे और एएमयू में हैं प्रोफेसर

मेरठ शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन का सोमवार को इंतकाल हो गया। उन्होंने साकेत के धन्वंतरि अस्पताल में अंतिम सांस ली। अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शव को पुरानी तहसील कोतवाली अपने आवास पर ले जाया जाएगा। शाम के समय ऐलान किया गया कि प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन के बेटेप्रोफेसर सालेकीन सिद्दीकी नए शहर काजी होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मेरठ के नए शहर काजी होंगे प्रोफेसर सालेकिन सिद्दीकी, जैनुस साजिद्दीन के बेटे और एएमयू में हैं प्रोफेसर #CityStates #UttarPradesh #Meerut #UpNews #HindiNews #ProfessorSalekinSiddiquiWillBeTheNewCityQa #SonOfProfessorJanusSajidin #SubahSamachar