यूपी: राहुल बोले- मायावती साथ देतीं तो न जीतती भाजपा, मायावती का पलटवार, दोहरा रहा है कांग्रेस का चरित्र
देश में दलितों के साथ रोज अत्याचार हो रहा है। डाॅ. अंबेडकर के जेहन में संविधान को लेकर विचार दलित समाज की वजह से आया था। दलित समाज न होता तो विचार भी न आता। संविधान की किताब में हजारों सालों से दलित समाज पर हुए अत्याचार और दर्द का उल्लेख है। ये बातें सांसद राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर कहीं। वे बृहस्पतिवार को राहुल शहर की राजकीय कॉलोनी स्थित छात्रावास में छात्रों से रूबरू थे। छात्रों के सामने मेज पर बैठकर राहुल गांधी ने अपने अंदाज में कहा कि महात्मा गांधी और डॉ अंबेडकर ने आप की आवाज को उठाया, लेकिन आज दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है। बेरोजगारी के मुद्दे पर छात्रों से राहुल ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार सरकारी उपक्रमों को बेंच रही है। राहुल ने सवाल किया कि देश में दलितों की कितनी आबादी है। बताया कि दलितों की 15 प्रतिशत आबादी है। सवाल किया कि देश में कितनी कंपनियां हैं। इस पर अडानी, अंबानी, टाटा का नाम लिया गया। कहा कि इन कंपनियों में कितने दलित सीईओ हैं, एक भी नहीं हैं। राहुल ने ये भी कहा कि अगर मायावती ने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता तो भाजपा ना आती। नोटबंदी पर राहुल गांधी ने कहा कि छोटे व्यापार को खत्म करने के लिए नोटबंदी की। कोई भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। सांसद ने एक सवाल के जवाब में अग्निवीर योजना पर कहा कि यदि सरकार जवान के शहीद होने पर परिवार की रक्षा नहीं कर सकती है तो उसे जवान को सरहद पर नहीं भेजना चाहिए। वन रैंक वन पेंशन के जरिये बडे़ अधिकारियों को पैसा दिया गया। हथियार के कांट्रैक्ट अडानी और अंबानी को दिए गए तो जवान के लिए पैसा नहीं बचा, इस कारण अग्निवीर योजना लाई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 21:06 IST
यूपी: राहुल बोले- मायावती साथ देतीं तो न जीतती भाजपा, मायावती का पलटवार, दोहरा रहा है कांग्रेस का चरित्र #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #RahulAndMayawati #RahulGandhi #Mayawati #AllianceInUp #SubahSamachar