यूपी: रेलवे ने दी दुर्गा पूजा-दीवाली पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, एक अक्तूबर से शुरू होंगी कई गाड़ियां

दशहरा, दीपावली व छठ त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से किशनगंज-अमृतसर, नई दिल्ली-बिहार के हसनपुर रोड तथा बांद्रा बढ़नी वाया लखनऊ की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05734/33 किशनगंज-अमृतसर-किशनगंज वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन दो अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलाई जाएगी। 05734 किशनगंज-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी दो से 13 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को किशनगंज से सुबह 9ः10 बजे चलकर कटिहार, बेगूसराय, गोरखपुर से होते हुए दूसरे दिन चारबाग से सुबह 4ः25 बजे गुजरकर रात 12ः10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05733 अमृतसर किशनगंज साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी चार अक्तूबर से 15 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से सुबह 4ः25 बजे चलकर चारबाग रात 10ः20 बजे होते हुए किशनगंज शाम 5ः30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर के सात, जनरल के चार, थर्ड एसी का एक, सेकेंड एसी के दो, फर्स्ट एसी का एक एवं थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के पांच कोच रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: रेलवे ने दी दुर्गा पूजा-दीवाली पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, एक अक्तूबर से शुरू होंगी कई गाड़ियां #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #TrainOnDiwali #TrainOnDurgaPuja #TrainTicketOnDiwali #ConfirmedTrainTicketOnDiwali #SubahSamachar