यूपी: प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में शुक्रवार को दिखा घना कोहरा, यहां पड़ेगा पाला

प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवाएं बृहस्पतिवार से धीमी पड़ गईं। कई जिलों में सुबह हुई गुनगुनी धूप और हवाओं के थमने के कारण गलन से थोड़ी राहत मिली। अब शुक्रवार से रात के पारे में हल्की गिरावट आएगी और शनिवार से पुरवा हवाएं चलेंगी। पश्चिमी और सेंट्रल यूपी में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को तराई समेत अन्य कई जगहों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा। प्रयागराज में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। बाराबंकी में 10 मीटर, मेरठ में 30, अमेठी में 50 तो कानपुर, चुर्क और फतेहपुर में दृश्यता 100 मीटर से नीचे रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस हफ्ते मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा। यहां है घना कोहरा छाने की संभावना चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद समपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा रह सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में शुक्रवार को दिखा घना कोहरा, यहां पड़ेगा पाला #CityStates #Lucknow #FogInUp #FogAlertInUp #WinterInUp #UpMist #WeatherForecast #SubahSamachar