यूपी: आने वाले तीन दिनों में प्रदेश से सिमटेगी बारिश, बुधवार देर रात हुई बारिश से विधानसभा में घुसा पानी
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में बीते कई दिनों से हो रही मानसूनी बारिश अब तीन चार दिनों के लिए धीमी पड़ेगी। माैसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को पश्चिमी तराई इलाके सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में अच्छी बारिश हो सकती है। बाकी प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी और मध्यांचल में अगले तीन चार दिनों के लिए मानसूनी बारिश की सक्रियता में फिलहाल कमी के संकेत हैं। इस दाैरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बृहस्पतिवार को यूपी के उन्नाव में सर्वाधिक 150 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बरेली में 140 मिमी और लखनऊ, बाराबंकी व हरदोई तीनों जिलों में 120 मिमी बारिश हुई। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र अब दक्षिणी उड़ीसा में प्रवेश कर रहा है। इसके असर से अगले तीन चार दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और मध्यांचल के हिस्सों में बारिश की सक्रियता में कमी के संकेत हैं। इस दाैरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:35 IST
यूपी: आने वाले तीन दिनों में प्रदेश से सिमटेगी बारिश, बुधवार देर रात हुई बारिश से विधानसभा में घुसा पानी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MonsoonInUp #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #DarknessPrevailsInLucknowDuringTheDay #RainAndHailstormInUp #SubahSamachar