UP: अग्निवीर भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण 10 तक होंगे, 12 जिलों के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के तहत अग्निवीर भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक होंगे। वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। भर्ती रैली वर्ष के अंत में होगी। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी व अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गत माह से चल रहे हैं। साढ़े सत्रह से 21 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी पंजीकरण के पात्र हैं। अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक या आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी है। ये भी पढ़ें - 21 तस्वीरों में देखें अयोध्या में मची रामलला जन्मोत्सव की धूम, लाखों लोग सूर्य तिलक के बने गवाह ये भी पढ़ें - रामनवमी पर लाखों दियों से जगमगाया सरयू घाट, मनाया प्रभु श्रीराम का जन्मदिन, तस्वीरें परीक्षा में शामिल होने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद एडमिट जारी होंगे। इस वर्ष से अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे। शारीरिक फिटनेस टेस्ट और शारीरिक माप परीक्षण पास करने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। भर्ती में आगरा कार्यालय के तहत आने वाले अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा व आगरा जिलों के ही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अग्निवीर भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण 10 तक होंगे, 12 जिलों के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #ArmyRecruitment2025 #AgniBharti2025 #SubahSamachar