Lucknow News: उपभोक्ताओं के निवेश की सुरक्षा है जरूरी

यूपी रेरा का 19वां रियल एस्टेट एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रममाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। यूपी रेरा की ओर से इंडियन लिटरेसी बोर्ड में बुधवार से चार दिवसीय 19वां रियल एस्टेट एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। पहले दिन उपभोक्ताओं के निवेश की सुरक्षा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहाकि प्रमोटर, एजेंट और रेरा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। रेरा एक्ट के प्राविधानों के तहत उपभोक्ता के निवेश की सुरक्षा जरूरी है। साथ ही रियल एस्टेट क्षेत्र के स्वस्थ व प्रतिस्पर्धी विकास होना चाहिए। उन्होंने रियल एस्टेट एजेंटों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कहाकि नियमित प्रशिक्षण से उनकी प्रोफेशनल क्षमता बढ़ती है। उन्होंने एजेंटों को अपार्टमेंट ओनरशिप एक्ट सहित संबंधित कानूनों का अध्ययन करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में होने वाली परीक्षा पास करनी जरूरी है। सफल उम्मीदवारों को पंद्रह दिन में प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके बाद उनके क्रेडेंशियल्स रेरा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, जिससे वे ऑनलाइन एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। एजेंटों से कहाकि वे योजनाओं की प्रगति स्वयं देखें, खरीदारों को सही जानकारी दें और यदि कोई प्रमोटर भ्रामक दावा करे तो उसकी शिकायत भी करें। यूपी रेरा के सचिव महेन्द्र वर्मा ने भी प्रतिभागियों से संवाद किया। वित्तीय सलाहकार सुधांशु त्रिपाठी ने प्रोजेक्ट अकाउंट से जुड़ी यूपी रेरा नियमावली पर व्याख्यान दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rera land



Lucknow News: उपभोक्ताओं के निवेश की सुरक्षा है जरूरी #Rera #Land #SubahSamachar