Solan News: ट्रक की चपेट में आने से यूपी निवासी महिला की मौत

बद्दी (सोलन)। बद्दी- बरोटीवाला मार्ग पर गैस प्लांट के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के जिला संभल की चंदोली तहसील के गांव अनवरपुर निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी पिंकी देवी को बाइक पर बिठा कर बरोटीवाला की ओर जा रहा था। इस दौरान गैस प्लांट के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। वहीं ट्रक के टायर के नीचे आने से पिंकी की मौत हो गई, जबकि उसके पति सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: ट्रक की चपेट में आने से यूपी निवासी महिला की मौत #BaddiNewsCrimeNewsSolanNewsBaddi-BarotiwalaRoadDeathOfWoman #SubahSamachar