यूपी: महंगी और कठिन हुई दिवाली पर घर वापसी, एयर टिकट 25 हजार के पार; अब तक स्पेशल ट्रेनें चली नहीं

दीपावली बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों को विमानों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे विमानों में किराया आसमान पर पहुंच गया है। इससे मुसाफिरों को खासी जेबें ढीली करनी पड़ेंगी। लखनऊ से मुंबई जाने वाले विमानों का टिकट 25723 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि आम दिनों में मुंबई का टिकट पांच हजार रुपये में मिल जाता है। वहीं, दिल्ली का किराया छह गुना महंगा होमर 22165 रुपये तक पहुंच गया है जो आम दिनों में तीन हजार रुपये तक होता है। एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 26 अक्तूबर को सीधी उड़ान का किराया 24336 रुपये पहुंच गया है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान 22085 रुपये और एअर इंडिया की सीधी उड़ान 25723 रुपये में है। लखनऊ से दिल्ली की एअर इंडिया की एक अन्य सीधी उड़ान 15523 रुपये में, इंडिगो की सुबह रवाना होने वाली फ्लाइट का टिकट 8248 रुपये पहुंच गया है। लखनऊ से बंगलूरू जाने वाली अकासा एयर की सीधी उड़ान 16301 रुपये, इंडिगो की 20992 रुपये, एअर इंडिया एक्सप्रेस की 22165 रुपये पहुंच गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: महंगी और कठिन हुई दिवाली पर घर वापसी, एयर टिकट 25 हजार के पार; अब तक स्पेशल ट्रेनें चली नहीं #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FlightTravelInUp #DiwaliFlights #DiwaliTrainTickets #SubahSamachar