UP: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रालोद सांसद और विधायकों ने दिया एक माह का वेतन, जयंत चौधरी को सौंपे चेक
उत्तर भारत के कई राज्यों में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय लोकदल आगे आया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह की घोषणा के बाद सोमवार को रालोद के सभी सांसद और विधायकों ने अपना एक माह का वेतन दान किया। यह भी पढ़ें:Bijnor:गंगा बैराज तटबंध पर खतरा गहराया, मेरठ-पौड़ी हाईवे बस-ट्रक के लिए बंद, अलर्ट जारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:43 IST
UP: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रालोद सांसद और विधायकों ने दिया एक माह का वेतन, जयंत चौधरी को सौंपे चेक #CityStates #Baghpat #JayantSinghFloodRelief #RldMpsSalaryDonation #RldMlasContribution #FloodVictimsSupport #SubahSamachar