UP Roadways : प्रयागराज से दिल्ली के लिए स्लीपर बस चलाने की तैयारी, 13 से 114 घंटे में पूरा होगा सफर

शहर से दिल्ली के लिए यात्रियों को स्लीपर बस सेवा की भी सौगात मिलेगी। इसके लिए यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन की ओर से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। रोडवेज की तैयारी है कि दिल्ली के आनंद विहार के लिए प्रयागराज से एसी बस सेवा का संचालन जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाए। बताया जा रहा है कि दिल्ली के लिए दो एसी स्लीपर बसें चलाई जा सकती हैं। प्रयागराज से दिल्ली के लिए यूपी रोडवेज द्वारा एसी जनरथ और साधारण श्रेणी की ही आधा दर्जन बसें नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। सफर लंबा होने की वजह से दिल्ली जाने वाले तमाम यात्री एसी स्लीपर बस को ही तरजीह देते हैं। इसका फायदा तमाम प्राइवेट ऑपरेटर उठा भी रहे हैं। प्रयागराज से कई प्राइवेट ऑपरेटर दिल्ली के लिए बसें संचालित कर रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में प्राइवेट ऑपरेटर दिल्ली का मनमाना किराया भी वसूलते हैं। इसी वजह से यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन ने यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए एसी स्लीपर बस चलाने की तैयारी की है। इन बसों का संचालन अनुबंध के आधार पर होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रयागराज रीजन द्वारा की जाएगी। बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ आदि शहरों से दिल्ली के लिए स्लीपर बस की सेवा है। अब प्रयागराज रीजन भी इन बसों का संचालन करने की तैयारी में जुटा है। यहां से शाम सात और रात आठ बजे दिल्ली के लिए स्लीपर बस चलाए जाने की तैयारी है। पिछले सप्ताह ही प्रयागराज रीजन के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी द्वारा एसी स्लीपर बस चलाए जाने का प्रस्ताव रोडवेज मुख्यालय को भेजा गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Roadways : प्रयागराज से दिल्ली के लिए स्लीपर बस चलाने की तैयारी, 13 से 114 घंटे में पूरा होगा सफर #CityStates #Prayagraj #UpRoadways #PrayagrajToDelhiBus #SleeperBusFromDelhiToPrayagraj #SubahSamachar