UP Rojgar Mela 2025: यूपी में युवाओं के लिए रोजगार का मौका! 31 अक्तूबर तक लगेंगे 10 मेले; देखें जिलेवार लिस्ट
Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के कई जिलों में अक्तूबर महीने के अंत तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इटावा, भदोही, मेरठ, एटा, बांदा और ललितपुर जैसे जिलों में 31 अक्तूबर 2025 तक कुल 10 रोजगार मेले आयोजित होंगे। इन मेलों में विभिन्न निजी कंपनियां भाग लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों को मौके पर ही इंटरव्यू के जरिए नौकरी का ऑफर दिया जाएगा। इन मेलों में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सेवा योजन निदेशालय की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। देखें जिलेवार लिस्ट तिथि वैकेंसी जगह पता 24 - 25अक्तूबर 2025 100 इटावा जसवंतनगर, इटावा 24अक्तूबर 2025 300 भदोही (संत रविदास नगर) जिला रोजगार कार्यालय, ज्ञानपुर, भदोही 25 अक्तूबर 2025 350 मेरठ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मेरठ, रोहटा ब्लॉक 27अक्तूबर 2025 593 एटा कल्याणी, पीजी, कॉलेज मारहरा, जिला, एटा 28अक्तूबर 2025 20 बांदा रामेश्वर प्रसाद प्रा. आईटीआई पचनेही, बांदा 29 अक्तूबर 2025 674 ललितपुर पहलवान गुरूदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पनारी, ललितपुर 29-30अक्तूबर 2025 50 खेरी पलिया खेरी 30अक्तूबर 2025 500 कौशांबी ब्लॉक परिसर मुरातगंज 31अक्तूबर 2025 250 खेरी आईटीआई राजापुर, लखीमपुर खेरी 31अक्तूबर 2025 350 मेरठ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलाय मेरठ इन रोजगार मेलों में युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट और अन्य पदों पर जॉब के अवसर मिलेंगे। योग्यता: 10वीं पास, ITI, 12वीं, ग्रेजुएट फ्रेशर या अनुभवी उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। आयु सीमा: कुछ पोस्टों के लिए 18 से 35 वर्ष, जबकि कुछ पदों पर 40 वर्ष या 65 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सैलरी: पद और कंपनी के अनुसार ऑफर की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:09 IST
UP Rojgar Mela 2025: यूपी में युवाओं के लिए रोजगार का मौका! 31 अक्तूबर तक लगेंगे 10 मेले; देखें जिलेवार लिस्ट #CityStates #Jobs #National #UttarPradesh #SubahSamachar
