National Weightlifting: यूपी की पूर्णिमा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण, कुल 213 किलो वजन उठाया

उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडेय ने तमिलनाडु के नागरकोइल में चल रही राष्ट्रीय भारोत्तोलन स्पर्धा में शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीता। वाराणसी की पूर्णिमा ने 87 से अधिक भारवर्ग में कुल 213 किलो वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वजन उठाया। इसी वर्ग में रेलवे की एन मारिया एमटी ने 204 वजन के साथ रजत पदक जीता। 81 किलोग्राम भारवर्ग में पूनम यादव ने स्वर्ण पदक जीता और दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए। पुरुष वर्ग में 102 भारवर्ग में सेना के कोजुम ताबा ने 335 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, असम के जमीर हुसैन ने भी इतने ही वजन के साथ रजत पदक जीता। यूथ वर्ग में हरियाणा के आर्यन (102 भारवर्ग) ने स्वर्ण और हिमाचल प्रदेश के गोल्डी खान ने रजत जीता। 102 भारवर्ग के जूनियर पुरुष में हरियाणा के अमन ने स्वर्ण, पंजाब के अभिमन्यु पांडे ने रजत और हिमाचल प्रदेश गोल्डी खान ने कांस्य पदक जीता। जूनियर महिला वर्ग के 81 भारवर्ग में हरियाणा की तमन्ना ने स्वर्ण और उत्तर प्रदेश की कल्पना पांडे ने रजत पदक जीता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




National Weightlifting: यूपी की पूर्णिमा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण, कुल 213 किलो वजन उठाया #Sports #National #NationalWeightlifting #SubahSamachar