UP : स्कूली एथलीटों को निशुल्क मिलेंगे विश्वस्तरीय उपकरण; एसजीएफआई ने सॉकर इंटरनेशनल के साथ किया एमओयू

प्रदेश के स्कूली एथलीटों को नि:शुल्क विश्वस्तरीय उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने सॉकर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (वेक्टर एक्स) के साथ उपकरण व बॉल पार्टनर के रूप में साझेदारी की है। शुक्रवार को स्थानीय होटल में इसके लिए एमओयू किया गया। एसजीएफआई के अध्यक्ष व अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार व सॉकर इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। दीपक कुमार ने बताया कि एसजीएफआई की सभी राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताओं के लिए वेक्टर एक्स आधिकारिक बॉल और उपकरण साझेदार रहेगा। वह फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल आदि उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। साथ ही डनलप टेनिस और स्क्वैश में बॉल पार्टनर रहेगा। दीपक कुमार ने बताया कि यह एमओयू दो साल के लिए किया गया है। एसजीएफआई हर साल 44 खेलों में 256 से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। 60 हजार से अधिक खिलाड़ी तीन आयु वर्गों (अंडर 14, 17 व 19) की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इस वर्ष प्रदेश में 7 राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनकी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने संस्था में पारदर्शी और डिजिटल व्यवस्था लागू की है। खिलाड़ियों का पंजीकरण आधार लिंक है। इससे छात्रों की जन्म तिथि सत्यापन और बायोमेट्रिक उपस्थिति में कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकती है। एसजीएफआई देश का पहला फेडरेशन हैं जिसने 5 लाख से अधिक प्रमाण पत्र डिजी लॉकर पर अपलोड किए हैं। इसके साथ ही परिणाम और प्रमाण पत्र तैयार करने की स्वचालित प्रणाली (एएमएस) लागू है। प्रतियोगिताओं में निर्णायक राज्य के नहीं बल्कि पूरे देश से होते हैं। वहीं वेक्टर एक्स के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने बताया कि वह स्कूल स्तर से युवा प्रतिभाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह साझेदारी भारतीय स्कूली खिलाड़ियों को भविष्य के चैंपियन बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय आदि उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : स्कूली एथलीटों को निशुल्क मिलेंगे विश्वस्तरीय उपकरण; एसजीएफआई ने सॉकर इंटरनेशनल के साथ किया एमओयू #CityStates #Lucknow #UpSports #SubahSamachar