UP: भारी बारिश के चलते डीएम का आदेश, 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद; जारी किया गया लेटर
आसमान से बरस रही आफत ने लोगों को बेहाल कर दिया है। रविवार को एटा में हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलभराव और खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत ने सभी माध्यमिक और अन्य बोर्ड के स्कूलों को 1 सितंबर 2025 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बारिश से जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं किसानों को जरूर राहत मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:12 IST
UP: भारी बारिश के चलते डीएम का आदेश, 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद; जारी किया गया लेटर #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #HeavyRainAlert #UpSchoolClosed #UttarPradeshHeavyRain #EtahSchoolClosure #EtahRainAlert #DistrictMagistrateOrder #SubahSamachar