Weather: बारिश का दौर जारी... 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट, यूपी के इस जिले में भी स्कूलों में छुट्टी

बरेली में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को दिनभर रुक-रुकक बारिश होती रही। दोपहर तीन बजे तक हल्की और तेज बारिश से शहरवासी तरबतर हुए। मंगलवार को तड़के चार बजे फिर बरसात शुरू हो गई। खराब मौसम के चलते आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। सुबह-सुबह अभिभावकों के फोन पर मैसेज आया तो छुट्टी की जानकारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 86.4 मिमी बारिश हुई। 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना जता गई है। रविवार रात भर अनुकूल माहौल बनने से रुक-रुक कर बारिश हुई। न्यूनतम पारा एक डिग्री लुढ़ककर 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। तापमान में गिरावट होने से बीते दिनों उमस से बेहाल हो रहे लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। सोमवार की सुबह भी बारिश के साथ हुई। जलभराव से जूझे लोग दिनभर रिमझिम और तेज बारिश से शहरवासी सराबोर होते रहे। बारिश के चलते बाजारों में जरूरी कार्य होने पर ही लोग पहुंचे। रोडवेज, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, साहूकारा, बड़ा बाजार, बांस मंडी, श्याम गंज के बाजार में ग्राहकों की संख्या कम रही। सड़कों पर जलभराव होने से लोग दिनभर जूझते रहे। यह भी पढ़ें-बरेली में बारिश:सड़कों पर सैलाब जैसे हालात दिनभर जूझे लोग; बाइक समेत नाले में गिरे दो कांवड़िये

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 05, 2025, 07:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather: बारिश का दौर जारी... 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट, यूपी के इस जिले में भी स्कूलों में छुट्टी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Rain #ImdAlert #SchoolClosed #SubahSamachar