यूपी: दूसरी पाली की परीक्षा हुई शुरू, सुल्तानपुर में मिली नकल की सूचना; आनन-फानन पहुंचे डीआईओएस

यूपी में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश में इस परीक्षा की निगरानी लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से हो रही है। इस कंट्रोल रूम में सुल्तानपुर के एक सेंटर में नकल की शिकायत मिली। मौके पर तत्काल ही जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा गया। इस सेंटर से प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं। खत्म हुई पहली पाली की परीक्षा यूपी बोर्ड में पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा हुई। इसमें हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकले बच्चों ने बताया कि हिंदी का पेपर आसान आया है। पहली पाली के बाद दूसरी पाली में भी हिंदी का पेपर शुरू हो गया है। लखनऊ के सेंटरों की हो रही निगरानी शहर के 127 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से देखरेख की जा रही है। परीक्षा केंद्रों की 14 सेक्टर में निगरानी हो रही है। एक कंम्प्यूटर पर 13 परीक्षा केंद्र ऑनलाइन हैं। हर केंद्र के लिए आवंटित कोड के अनुसार क्रमवार केंद्रों की स्थिति लाइव देखी जा रही। इस बार कक्ष निरीक्षकों के पहुंचने का समय भी कंट्रोल रूम से लाइव चेक किया गया है। आधा दर्जन केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को एक जगह परीक्षा कक्ष में खड़ा पाया गया। कंट्रोल रूम प्रभारी एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम ने परीक्षा कक्ष में मूवमेंट करने का निर्देश दिया। इस बार हर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के आगे और पीछे दो तरफ कैमरे से निगरानी की जा रही है। ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थी इधर उधर मुड़कर भी देख रहा है तो कंट्रोल रूम से केंद्र व्यवस्थापकों को फटकार लगाई जा रही है। आज कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी ने कई केंद्रों की ऑनलाइन स्थिति को खुद परखा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: दूसरी पाली की परीक्षा हुई शुरू, सुल्तानपुर में मिली नकल की सूचना; आनन-फानन पहुंचे डीआईओएस #CityStates #Lucknow #Sultanpur #UttarPradesh #SubahSamachar