यूपी: प्रदेश में भारी बारिश के साथ होगी सितंबर की शुरुआत, कल इन 29 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी बारिश में तेजी नजर आने वाली है। रविवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि में अच्छी बारिश हुई।सोमवार के लिए माैसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 29अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और 56 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान व उससे लगे पंजाब के ऊपरी क्षोभमंडल में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के असर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है। यही वजह है कि प्रदेश में 31 अगस्त से 2 सितंबर के दाैरान कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में भारी बारिश के साथ होगी सितंबर की शुरुआत, कल इन 29 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MonsoonInUp #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #SubahSamachar