यूपी: सपा का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, मऊ जिले में बदल दी गई मतदाता सूची; आयोग से कार्रवाई की मांग

सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि मऊ में घोसी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2003 की मतदाता सूची बदलकर 7 दिसंबर 2025 को बीएलओ को दूसरी मतदाता सूची दी गई। इस लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सपा का कहना है कि मऊ, घोसी विधानसभा क्षेत्र में 2003 की मतदाता सूची में मतदेय स्थल संख्या-75 में 488 मतदाताओं के नाम दर्ज होने की मतदाता सूची बीएलओ को उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन 7 दिसंबर को 2003 की मतदाता सूची में मतदेय स्थल संख्या- 75 में 1318 मतदाता दर्ज होने की सूची बीएलओ को दी गई। बीएलओ से दो दिन में सभी मतदाताओं को गणना फॉर्म भरवाने और गणना प्रपत्रों को बीएलओ एप में अपलोड करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। 830 मतदाताओं को भी गणना प्रपत्र भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह ज्ञापन सपा के प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह ने सौंपा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: सपा का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, मऊ जिले में बदल दी गई मतदाता सूची; आयोग से कार्रवाई की मांग #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SirInUp #ElectionProcessInUp #VoterListInUp #SubahSamachar